Haryana News: हरियाणा के हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है। सर्दियों को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने नया विंटर शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत अब हिसार से चंडीगढ़ के लिए हफ्ते में तीन दिन और जयपुर के लिए दो दिन फ्लाइट चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और राज्य के भीतर हवाई संपर्क भी मजबूत होगा। पहले चंडीगढ़ के लिए हफ्ते में केवल दो दिन उड़ान मिलती थी, अब इसे बढ़ाकर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार कर दिया गया है। जयपुर के लिए उड़ानें अब शनिवार और रविवार को चलेंगी।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, इस विंटर शेड्यूल में उड़ानों के समय में भी बदलाव किया गया है ताकि सुबह और शाम के ठंडे मौसम में यात्रियों को सुविधा मिल सके। सभी उड़ानें अब पहले से थोड़ी देरी से चलेंगी ताकि मौसम के अनुकूल समय रहे।
नई समय-सारणी के अनुसार, हिसार से दिल्ली के लिए उड़ान शुक्रवार और रविवार को सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से हिसार आने वाली फ्लाइट सुबह 9:20 बजे चलेगी और 10:20 बजे हिसार पहुंचेगी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और अहमदाबाद के लिए फिलहाल उड़ानें शुरू नहीं की जा सकी हैं। मौसम स्थिर होते ही इन रूटों के लिए भी नई फ्लाइट्स जोड़ी जाएंगी।
हिसार एयरपोर्ट तेजी से विकसित हो रहा है और अब यह एक महत्वपूर्ण हवाई केंद्र बनता जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में अयोध्या, दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर के लिए उड़ानें शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सर्दियों में बढ़ती मांग को देखते हुए आने वाले समय में और रूट जोड़े जाएंगे, ताकि हिसार से देश के प्रमुख शहरों तक हवाई सफर आसान हो सके।













