Haryana news : हरियाणा में Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़

On: September 10, 2025 6:54 PM
Follow Us:
Haryana news: Encounter between police and criminals in Haryana

करनाल: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। करनाल के कुराली गांव के पास रंबा नहर की पटरी पर बुधवार रात पुलिस और बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। उनकी टांगों में गोली लगी है।Haryana news

, बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जांच में सामने आया है कि बीते दिनों ये दोनों उचाना गांव के पास एक शराब ठेके पर भी फायरिंग की घटना में शामिल रहे थे।

घायल बदमाशों को करनाल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।Haryana news

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस की टीम कई दिनों से उनकी तलाश कर रही थी। रोकने पर जब उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं तो मजबूरी में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और बदमाशों के आपराधिक नेटवर्क की जानकारी खंगाली जा रही है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now