Haryana News: हरियाणा में बिजली की समस्या खत्म, पावर कट और कम वोल्टेज से मिलेगी राहत, जानें किस तरीके से होगा समाधान

On: October 3, 2025 1:31 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा में बिजली की समस्या खत्म, पावर कट और कम वोल्टेज से मिलेगी राहत, जानें किस तरीके से होगा समाधान

Haryana News: हरियाणा में बिजली आपूर्ति की सबसे बड़ी समस्या हाई लॉस फीडरों से जुड़ी हुई है। इन फीडरों की वजह से बिजली कंपनियों को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं उपभोक्ताओं को लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में बिजली बार-बार ट्रिप हो जाती है और घंटों तक सप्लाई बाधित रहती है। वोल्टेज गिरने से घरेलू उपकरण भी खराब हो रहे हैं।

प्रदेश में करीब 82.39 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें बड़ी संख्या रोजाना इसी समस्या से प्रभावित हो रही है। सबसे अधिक दिक्कत उन इलाकों में है जहां हाई लॉस फीडरों की संख्या ज्यादा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कम खपत के बावजूद उन्हें अधिक बिल चुकाना पड़ रहा है।

सरकार ने इस मामले में गंभीर रुख अपनाया है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि वे स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को जल्द बैठक के लिए बुलाने की बात कही है। बैठक में यह पता लगाया जाएगा कि किन इलाकों में सबसे अधिक नुकसान हो रहा है और इसे सुधारने के लिए कंडक्टर, केबल और फीडरों पर किस स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए।

इस पहल से बिजली आपूर्ति में सुधार आएगा, उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और बिजली कंपनियों के राजस्व नुकसान को भी कम किया जा सकेगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now