Haryana News:DGP Haryana शत्रुजीत कपूर ने जानी रेवाडी के थानों की परफोरमेंस

On: June 7, 2025 8:56 PM
Follow Us:
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जानी रेवाडी के थानों की परफोरमेंस

Haryana News: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि नशे व साइबर ठगी के केसों में काफी गिरावट आई है। इतना ही नही महिला विरुद्ध अपराधों में काफी कमी दर्ज की गई है। ओवरआल की बात करें तो साइबर ठगी के मामलों में पिछले 5 महीनों के मुकाबले अब 49 प्रतिशत कमी है।

 

बता दे कि हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर शनिवार रेवाड़ी पहुंचे। चे DGP शत्रुजीत कपूर ने
मीटिंग के दौरान कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हर स्तर पर सतर्क रहना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

DGP शत्रुजीत कपूर रेवाड़ी एसपी कार्यालय में सभी थाना SHO के साथ वन टू वन बात कर रहे हैं। रिव्यू बैठक में पुलिस थाना से सालाना परफॉरमेंस की जानकारी ले रहे हैं। शाम करीब 6 बजे तक रिव्यू बैठक चली

डीजीपी सभी SHO से पूछ रहे हैं कि जिले में आने वाली शिकायतों का समाधान किस तरीके से किया जा रहा है और क्या इसमें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता की शिकायतों का समय पर और प्रभावी समाधान किया जाए।

कपूर के एजुकेशन की बात करें तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बी.टेक हैंं । कपूर मूल रूप से हरियाणा के जींद के रहने वाले है। उनका जन्म साल1966 में हुआ था

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now