Haryana News: बावल से लापता युवती का शव जोहड में मिला, चप्पलों से हुई पहचान

On: October 4, 2025 2:29 PM
Follow Us:
crime

Haryana News:  रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव से चार दिनों से लापता 19 साल की युवती का शव शनिवार को रूध गांव के जोहड से बरामद हुआ। युवती जोहड में कैसे पहुंची इसका पता नहीं चल पाया है।Haryana News

रेवाड़ी के उत्तम नगर निवासी युवती के भाई ने बताया कि 1 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे वह सब्जी लेने गया था। जब वह घर लौटा तो उसकी करीब 19 वर्षीय बहन घर पर नहीं थी। परिजनों ने अपने स्तर पर आसपास उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने बावल थाने में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई।Haryana News

जानिए कैस हुई पहचान: भाई ने बताया कि शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जोहड़ में शव पड़े होने की सूचना दी। वही पास में बहन की चप्पल पड़ी थी। सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा।Haryana News

परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत बावल थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कोई प्रयास नहीं किया।Haryana News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now