Haryana News: हरियाणा रोडवेज का बड़ा कदम, UER-2 हाईस्पीड रूट से चंडीगढ़ तक सीधी बस सेवा हुई शुरू

On: October 5, 2025 3:21 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा रोडवेज का बड़ा कदम, UER-2 हाईस्पीड रूट से चंडीगढ़ तक सीधी बस सेवा हुई शुरू

Haryana News: गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। हरियाणा रोडवेज ने शनिवार से UER-2 यानी अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के जरिए नई बस सेवा शुरू कर दी है। यह पहली बस है जो सीधे इस नए हाईवे से चंडीगढ़ तक जाएगी। विभाग का कहना है कि इससे सफर का समय करीब एक घंटे कम हो जाएगा और दिल्ली के जाम से भी राहत मिलेगी।

अब तक गुरुग्राम से चंडीगढ़ की बसें दिल्ली के आईएसबीटी या एयरपोर्ट के रास्ते से होकर जाती थीं। ट्रैफिक और लंबी दूरी के कारण लोगों को सात से आठ घंटे तक का समय लगता था। लेकिन नई बस सेवा UER-2 मार्ग से गुजरेगी जिससे यह सफर अब जल्दी पूरा होगा। फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है और अगर यात्रियों की संख्या ठीक रही तो इसे स्थायी रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

इस रूट पर पहली बस रोज सुबह सवा नौ बजे गुरुग्राम से रवाना होगी। विभाग ने इस यात्रा का किराया 327 रुपये तय किया है। यह बस पानीपत और अंबाला से होती हुई चंडीगढ़ पहुंचेगी। अधिकारियों के मुताबिक इस सेवा को यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और पहले ही दिन लगभग सभी सीटें भर गईं।

UER-2 दिल्ली का नया हाई-स्पीड रूट है जो द्वारका एक्सप्रेसवे को आउटर रिंग रोड से जोड़ता है। इस मार्ग से गुरुग्राम से निकलने वाली बसें सीधे जीटी रोड से जुड़ जाएंगी। पहले जहां बसों को दिल्ली के अंदरूनी ट्रैफिक से होकर गुजरना पड़ता था अब बिना जाम के यात्रा संभव होगी।

गुरुग्राम डिपो प्रबंधक ने बताया कि अगर ट्रायल सफल रहा तो इस रूट पर आगे और बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टिकटिंग और ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने की भी योजना है। ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और छात्रों ने इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी। सरकार का लक्ष्य है कि UER-2 मार्ग को राज्य के प्रमुख परिवहन नेटवर्क से जोड़ा जाए ताकि गुरुग्राम और चंडीगढ़ के बीच की यात्रा तेज और आरामदायक बन सके।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now