Haryana News: हरियाणा सरकार ने सितंबर माह से राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले सरसों के तेल की मात्रा घटा दी है। अब यूनिट के हिसाब से ही तेल दिया जाएगा। पहले जहां अधिक तेल मिलता था वहीं अब सीमित कर दिया गया है। इससे गरीब परिवारों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
नए नियम की व्यवस्था
सरकार के आदेश के अनुसार जिन राशन कार्ड में दो सदस्य हैं उन्हें केवल एक लीटर सरसों का तेल मिलेगा। वहीं तीन या उससे अधिक सदस्यों वाले परिवारों को सिर्फ दो लीटर तेल दिया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को 30 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा।
सोनीपत जिले का हाल
सोनीपत में इस महीने 2 लाख 55 हजार से ज्यादा राशन कार्ड धारक पंजीकृत हैं जिनमें 7 लाख से अधिक सदस्य दर्ज हैं। जिले में 21 लाख किलो से ज्यादा गेहूं और करीब 4 लाख लीटर सरसों तेल की एलोकेशन हुई है। इसमें से करीब पांच प्रतिशत तेल 2 लीटर से घटाकर 1 लीटर बोतलों में बांटा गया है।
उपभोक्ताओं की नाराजगी
इस नए आदेश से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। मशीनें अपडेट होने के बाद ही बुधवार से वितरण शुरू हुआ। कई लोगों को आदेश की जानकारी नहीं थी लेकिन जैसे ही उन्हें कम तेल मिला उन्होंने विरोध जताया। लोगों का कहना है कि सरकार चाहे दर बढ़ा देती लेकिन तेल की मात्रा नहीं घटाती।
गरीबों पर असर
गरीब परिवारों के लिए यह फैसला भारी साबित हो रहा है। दर्शन और मीनू जैसे राशन कार्ड धारकों ने साफ कहा कि वे 100 रुपये देकर भी दो लीटर तेल लेने को तैयार थे। उनका कहना है कि कटौती से घर की जरूरतें पूरी नहीं हो पाएंगी और सीधे गरीब की थाली पर असर पड़ेगा।













