HARYANA NEWS

Haryana News: पिंजौर आम मेले में बड़ी घोषणाएं! हरियाणा पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

32वें आम मेले के समापन पर पर्यटन मंत्री ने 92 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान। पिंजौर, टिक्कर ताल और मोरनी बनेंगे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के आकर्षण। जानिए क्या होंगे बदलाव और किसे मिलेगा फायदा।

Haryana News: हरियाणा के विरासत, पर्यटन और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार को पिंजौर में आयोजित 32वें आम मेले के समापन समारोह में कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार पर्यटन को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत पिंजौर का यादवेंद्र गार्डन, मोरनी हिल्स का टिक्कर ताल जैसे प्रमुख स्थलों के विकास पर 92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये सभी कार्य ‘स्वदर्शन 2.0 योजना’ के अंतर्गत होंगे ताकि इन स्थानों को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से उभारा जा सके।

2.5 लाख पर्यटकों ने किया मेला ऐतिहासिक, किसानों की हुई रिकॉर्ड कमाई

डॉ. शर्मा ने बताया कि इस बार तीन दिवसीय आम मेले में रिकॉर्ड 2.5 लाख पर्यटक पहुंचे। साथ ही देशभर से आए आम उत्पादकों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स से लगभग ₹25 लाख की कमाई हुई। यह अब तक की सबसे बड़ी आय है जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिला है। मंत्री ने घोषणा की कि अगले साल आम मेले को और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर मेला अवधि बढ़ाने और दुर्लभ आम प्रजातियों को संरक्षित करने वाले किसानों के लिए विशेष योजनाएं लाने की बात कही।

स्वदर्शन 2.0 योजना से खुलेगा रोजगार और निवेश का नया द्वार

पर्यटन मंत्री ने कहा कि स्वदर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मोरनी और पिंजौर को आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। यहां होटल, पार्किंग, व्यू पॉइंट, एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इससे न सिर्फ पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। हरियाणा को एक मजबूत पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

महिला मंत्री और विधायक ने सराहा किसानों को मिला मंच और पहचान

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से आम उत्पादकों को एक बेहतर मंच मिला है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ और लोकप्रियता दोनों मिल रहे हैं। आरती सिंह राव ने 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद और नकदी फसलों को लाभकारी मूल्य दिलाने को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने पर्यटन स्थलों के व्यापक विकास की मांग दोहराई और कहा कि इससे कालका क्षेत्र की सुगंध पूरे देश में फैलेगी।

समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, HPSC सदस्य अमरनाथ सौदा, पर्यटन विभाग की एमडी डॉ. शालिन, जीएम अशुतोष राजन, बागवानी विभाग के निदेशक अर्जुन सिंह सैनी और भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल सहित अनेक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन एक ऐसे सफल मंच के रूप में उभरा है जहां सरकार, किसान और जनता एक साथ आए और राज्य के पर्यटन व कृषि क्षेत्र को एक नई दिशा मिली।

Back to top button