Haryana News: शिक्षा विभाग की MIS रिपोर्ट में बडा खुलासा, जानिए कहां और कितने पद है खाली, नियुक्ति के लिए ये है योजना

On: October 24, 2025 3:25 PM
Follow Us:

Haryana News: हरियाणा में ताजा एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार सरकारी स्कूलों में कुल 1,22,359 शिक्षक पद स्वीकृत हैं। इनमें से 29,866 पद रिक्त हैं। सबसे बड़ी कमी टीजीटी कैडर में है। टीजीटी में 42,067 पदों में से 14,187 खाली हैं। पीजीटी में 38,861 में से 9,818 और पीआरटी/जेबीटी के 5,461 पदों में कोई शिक्षक नहीं है।

प्रदेशभर में कुल 92,493 शिक्षक ही कार्यरत हैं। इनमें 81,388 नियमित और 11,105 गेस्ट टीचर हैं। इसके अलावा 6,667 एचकेआरएन कर्मचारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। टीजीटी कैडर में सबसे ज्यादा एचकेआरएन स्टाफ 5,538 और पीजीटी में 1,129 है।

टीजीटी अंग्रेजी के 1,315, टीजीटी सोशल स्टडीज के 1,116 और टीजीटी ड्राइंग के 1,359 पद खाली हैं। पीजीटी कंप्यूटर साइंस में 2,230 पदों में से 1,859 रिक्त हैं। टीजीटी साइंस में 6,056 पदों में से 1,743 पद खाली हैं। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारियों पर निर्भरता शिक्षा की क्वालिटी पर गंभीर प्रभाव डाल रही है।

शिक्षा विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जिले सिंह का कहना है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकारी योजनाओं का प्रभाव तभी दिखाई देगा जब पर्याप्त शिक्षक स्कूलों में होंगे। शिक्षक कमी के कारण कई स्कूलों में पढ़ाई का आधार ही खाली कुर्सियों पर टिका हुआ है।

विशेषज्ञों और अधिकारियों की सलाह है कि हरियाणा सरकार शीघ्र से शीघ्र शिक्षकों की स्थाई भर्ती सुनिश्चित करे। इससे बच्चों की पढ़ाई में सुधार आएगा और सरकारी योजनाओं का उद्देश्य पूरा हो सकेगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now