Haryana News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा फरीदाबाद स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। यहां नेहरू कालेज का नया भवन बहुत जल्द स्टूडेंट्स के लिए तैयार होने वाला है। नया भवन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। उम्मीद है कि अगले साल जून तक स्टूडेंट्स को यह नया भवन सौंप दिया जाएगा।
इस नए भवन के तैयार होने पर स्टूडेंट्स को प्राइवेट कालेज जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसमें स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल 24×7 लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशालाएं, वातानुकूलित सेमिनार हाल और विश्राम गृह जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
पिछले 12 साल से नेहरू कालेज में क्लर्क के रूप में काम कर रहे सत्यवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने कालेज की पुरानी बिल्डिंग की जर्जर हालत देखी है। PWD ने 2016 में इसे कंडम घोषित कर दिया था। वर्तमान में कालेज में लगभग 7 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं और इग्नू तथा गुरु जंभेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय का स्टडी सेंटर भी यहां चलता है।
सत्यवीर सिंह ने बताया कि साल 2019 में नए भवन का शिलान्यास हुआ था, लेकिन 2023 में बजट की कमी के कारण काम रुक गया। लोक निर्माण विभाग ने 35 करोड़ रुपए की मांग की, लेकिन केवल 14 करोड़ रुपए का बजट मिला। इसी से अब निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल सिर्फ फिनिशिंग का काम बाकी है।
नए भवन में 15 हजार स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था होगी। यह छह मंजिला होगा और चारों तरफ लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। नया भवन प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CET, HTET और NEET का आयोजन भी आसानी से करवा सकेगा। सत्यवीर सिंह का मानना है कि लगभग 50 साल पुराने इस कालेज का नया भवन स्टूडेंट्स के लिए नई उम्मीद, नया भरोसा और नई पहचान लेकर आएगा।













