Haryana News: हरियाणा में मॉनसून के दौरान भारी बारिश और जलभराव का असर अब सड़कों पर दिखाई दे रहा है। प्रदेश में 4227 सड़कें, जो कुल 9410 किलोमीटर लंबी हैं, ध्वस्त हो गई हैं। इससे आम लोगों के आवागमन में भारी दिक्कतें उत्पन्न हुई हैं।
सरकार ने अब इन सड़कों के पुनर्निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणवीर गंगवा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि दिसम्बर तक सभी सड़कें पूरी तरह दुरुस्त कर दी जाएँ। अनुमानित खर्च करीब 4827 करोड़ रुपए आएगा।
बारिश से सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़कों को हुआ है। पूरे प्रदेश में 2285 सड़कें, कुल 3854 किलोमीटर लंबी, क्षतिग्रस्त हुई हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 549 सड़कें (189 किलोमीटर), हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड की 498 सड़कें (1360 किलोमीटर), एच.एस.आई.आई.डी.सी. की 272 सड़कें (148 किलोमीटर), शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 347 सड़कें (370 किलोमीटर) और पंचायत एवं विकास विभाग की 276 सड़कें (691 किलोमीटर) बारिश से प्रभावित हुई हैं।
अम्बाला में 18 सड़कें, भिवानी में 32, चरखी दादरी में 5, फरीदाबाद में 20, फतेहाबाद में 22, गुरुग्राम में 22, हिसार में 35, झज्जर में 14, जींद में 21, कैथल में 18, करनाल में 37, कुरुक्षेत्र में 27, महेंद्रगढ़ में 14, नूंह में 7, पलवल में 13, पंचकूला में 9, पानीपत में 12, रेवाड़ी में 8, रोहतक में 12, सिरसा में 11, सोनीपत में 14 और यमुनानगर में 34 सड़कों को ठीक किया जाएगा।













