Haryana News: सैनी सभा रेवाड़ी के 40 कॉलेजियम सदस्य चुने निर्विरोध , जानिए किन वार्डो में होगा चुनाव

Haryana News: रेवाड़ी की सैनी सभा (रजि.) के कॉलेजियम सदस्यों के चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। कुल 45 वार्डों में से 40 वार्डों में एक-एक नामांकन शेष रहने के कारण संबंधित प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है।
अब केवल 5 वार्डों में चुनाव कराया जाएगा, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। निर्विरोध चुने गए सभी सदस्यों ने समाज के प्रति आभार प्रकट करते हुए भरोसा जताया कि वे संगठन के हित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
चुनाव अधिकारी के अनुसार 27 और 28 जून को कॉलेजियम सदस्यों के लिए कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनकी जांच 29 जून को की गई। जांच में सभी आवेदन वैध पाए गए। नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते 40 वार्डों में सिर्फ एक-एक प्रत्याशी रह गए और वे निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
इन निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में वार्ड 1 से अनिल सैनी, 2 से अजीत सैनी, 3 से भगवानदास, 4 से दलीप सैनी, 5 से सतीश सैनी, 6 से परमानंद सैनी, 7 से प्रताप सिंह सैनी, 8 से भूपेंद्र, 9 से धर्मेंद्र सैनी, 10 से राजकुमार सैनी, 11 से वेदप्रकाश सैनी, 12 से रोशनलाल सैनी, 13 से अशोक सैनी, 14 से अजीत सिंह सैनी, 15 से राम सिंह सैनी, 17 से सर्वेश कुमार, 18 से रविकांत सैनी, 19 से भूपेश सैनी, 20 से राजेश कुमार, 21 से नविंद्र सैनी, 22 से ओमप्रकाश सैनी, 23 से सुभाष सैनी, 24 से ललित सैनी, 25 से चेतराम सैनी, 26 से जगदीश सैनी, 27 से हरिसिंह, 28 से हरिराम सैनी, 29 से ओमप्रकाश सैनी, 30 से सुंदरलाल, 31 से मनोज सैनी, 32 से लक्ष्मण दास, 33 से सतीश सैनी, 34 से सौरभ सैनी, 35 से शशिभूषण सैनी, 36 से ओमप्रकाश, 37 से मनीष सैनी, 39 से उमेश सैनी, 40 से मोहित सैनी, 41 से लोकेश कुमार और 42 से लक्ष्मीनारायण शामिल हैं।
चुनाव होने वाले वार्डों की बात करें तो वार्ड 16 में धर्मेंद्र कुमार और मनमोहन सैनी, वार्ड 38 में रविकांत सैनी और हरिशचंद, वार्ड 43 में कैलाश सैनी और सचिन, वार्ड 44 में कैलाश चंद्र सैनी, मोनू सैनी और रतन लाल तथा वार्ड 45 में गिरधारी लाल और मनोज कुमार के बीच सीधी टक्कर होगी।