Haryana News: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान कटे जाने वाले पेड़ों की भरपाई अरावली पर्वत के पास स्थित कादरपुर गांव में की जाएगी। इसके लिए हरियाणा वन विकास निगम ने लगभग 18 हजार पौधे लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस काम के लिए 3.77 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है।
मेट्रो के पहले चरण में कुल 1800 पेड़ों की कटाई होनी है। इसमें से 500 पेड़ मिलेनियम सिटी सेंटर से हीरो होंडा चौक तक और 130 पेड़ हीरो होंडा चौक से सेक्टर-9 तक कटेंगे। इन पेड़ों की जगह पौधे लगाने के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने कादरपुर गांव में लगभग 50 एकड़ जमीन मेट्रो रेल लिमिटेड को उपलब्ध कराई है। इस जिम्मेदारी को हरियाणा वन विकास निगम को सौंपा गया है।
इस कार्य को 31 अक्टूबर तक पूरा करना होगा। उसके बाद 1 नवंबर से ठेकेदार को अगले पांच साल तक पौधों की देखभाल करनी होगी। टेंडर में पौधों की सिंचाई और सुरक्षा के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। पहले साल पौधों को हफ्ते में दो बार 20 लीटर पानी देना होगा। दूसरे साल महीने में चार बार 25 लीटर, तीसरे और चौथे साल महीने में चार बार 20 लीटर और पांचवें साल महीने में तीन बार 20 लीटर पानी देना अनिवार्य है। इसके साथ ही दीमक से बचाव के लिए हर वर्ष दो बार दवा का छिड़काव और सुरक्षा के लिए RCC पिलर व तारबंदी करनी होगी।
कादरपुर गांव में लगाए जाने वाले पौधों की प्रजातियों में पीपल, बरगद, नीम, गूलर, पिलखन, अमलतास, इमली, बेल पत्थर, काला सिरस, सफेद सिरस, खिरनी, देसी कदम, ढाक, शहतूत, जामुन और लसोदा शामिल हैं। यह पहल मेट्रो प्रोजेक्ट के पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और आने वाले वर्षों में क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने में मदद करेगी।













