HARYANA NEWSBREAKING NEWSBUSINESS

Haryana News: सीएम नायब सैनी देगें करोडों की सोगात, 15 जून को तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में होगी विशाल जनसभा

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 जून को रेवाड़ी का दौरा करेंगे। इस दौरान राव तुलाराम स्टेडियम में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, सीएम रेवाड़ी जिले में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

बैठक के दौरान, डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और जनता की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसमे एम्बुलेंस, पेयजल, बिजली, और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का प्रबन्ध किया जाएगा। साथ ही, सफाई व्यवस्था और पेड़ों की कटाई के निर्देश भी दिए गए हैं।Haryana News

इसके अतिरिक्त, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए रूट प्लानिंग और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपेड का निर्माण भी किया जाएगा, जिसमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। इस बैठक में एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।Haryana News

 

Back to top button