Haryana Murder : रेवाड़ी पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्त्थी, जानिए कैसे पकडे गए हत्यारे

On: September 6, 2025 5:30 PM
Follow Us:
रेवाड़ी पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्त्थी, जानिए कैसे पकडे गए हत्यारे

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेन्द्र कुमार मीणा भा.पु.से. के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए थाना माडल टाऊन पुलिस ने गत 3 सितंबर को मिंडा कट बावल रोड के पास एक युवक की हत्या करके शव को डालने के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव हमजाबाद निवासी विनोद कुमार व यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव अत्तरसुभाकलां निवासी सन्नी यादव के रूप में हुई है।Haryana Murder

डीएसपी बावल श्री सुरेंद्र श्योराण ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गत 3 सितंबर को पुलिस को सुचना मिली थी की मिंडा कट बावल रोड के पास एक एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति हत्या करके यहा डाल गया है। जिस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए थे, परंतु शव की पहचान नहीं हो सकी।Haryana Murder

 

मौके पर सीन ऑफ़ क्राइम टीम को बुलाया गया था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए उसे शव गृह में रखा था। बाद में मृतक की पहचान यूपी के जिला जौनपुर के गांव सारी जहांगी पट्टी निवासी राकेश वर्मा के रूप में हुई थी।

 

 

मृतक के भाई राजेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका भाई 34 वर्षीय राकेश वर्मा बावल की एक कंपनी में नौकरी करता था। वह सुठानी गांव में किराए के कमरे में रह रहा था। मृतक के भाई ने मृतक के साथ रहने वाले कुछ साथियों पर राजेश वर्मा की हत्या का संदेह जाहिर किया था।Haryana Murder

 

जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में हत्या का मामला दर्ज करके शनिवार को मामले में संलिप्त दोनों आरोपी यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव हमजाबाद निवासी विनोद कुमार व यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव अत्तरसुभाकलां निवासी सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब पिलाने के बाद घोंटा था गला

डीएसपी बावल श्री सुरेंद्र श्योराण ने प्रेसवार्ता में बताया कि मृतक व दोनों आरोपी गांव सुठानी में एक ही कमरे में किराये पर साथ रहते थे। तीनों आर्थिक रूप से कमजोर थे। जो किराये को लेकर तीनो का आपस में विवाद होने लगा था। मकान मालिक ने उनसे कमरा खाली करवा लिया था। दोनों आरोपी राजेश वर्मा को कमरा खाली करने वजह मानते थे।

गत 2 सितंबर को तीनों मिंडा कट बावल रोड के पास शराब पीने के लिए एक साथ बैठे थे। शराब पीने के बाद जब नशा हुआ तो सन्नी और विनोद का राकेश के झगड़ा हो गया। इन लोगों ने पहले उसका गला घोंट दिया। इसके बाद चेहरे पर पत्थर से वार किए। जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now