Haryana Crime News: पुलिस ने किया बडा खुलासा, बेटा ही निकला हत्यारा

On: June 7, 2025 10:11 PM
Follow Us:
Haryana crime

Haryana Crime: हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम से एक दिल दहला मामला सामने आई हैं। तोशाम के गांव ढाणीमाहू में एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस हत्यारों को काबू कर लिया है। जब पूछताछ की हत्यारे के ब्यान सुनकर पुलिस भी चौक गई Haryana Crime News

बता दे कि गांव ढाणीमाहू निवासी राकेश ने तोशाम थाना पुलिस को दी शिकायत बताया कि उसके दादा माईचंद का उसके चाचा प्रकाश के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।Haryana Crime News

बता दे कि राकेश ने बताया कि शुक्रवार शाम उसका दादा किसी व्यक्ति से गली में बातचीत कर रहा था, तभी चाचा वहां पहुंचा और झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान प्रकाश ने तैश में आकर ईंट से दादा के सिर पर वार किया और फरार हो गया।

तोडा दम’ घायल हुए माईचंद को पहले भिवानी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली गई है और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now