CRIME NEWSBREAKING NEWSHARYANA NEWS

Haryana crime: धडल्ले से पहुंच रहे हरियाणा में अवैध हथियार, एक ओर दलाल किया काबू

Haryana crime: हरियाणा में यूपी व विहार से धडल्ले से अवैध हथियार पहुंच रहे है। रेवाडी पुलिस ने गांव पनवाड निवासी एक व्यक्ति को देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव टिकला निवासी बच्चु सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गांव पनवाड निवासी हुकम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 26 मार्च को वह अपने खेत में फसल सरसों काटने जा रहा था। इस दौरान रस्ते में उसके गांव का नरेश उर्फ नरिया ट्रैक्टर पर आया और उसे देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर, ट्रैक्टर लेकर राजस्थान की तरफ भाग गया।

जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी गांव पनवाड निवासी नरेश उर्फ नरिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा भी बरामद किया था।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी नरेश उर्फ नरिया ने बताया कि उसे यह अवैध देशी कट्टा गांव टिकला निवासी बच्चु सिंह ने उपलब्ध करवाया था। जो इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव टिकला निवासी बच्चु सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button