Haryana: हरियाणा में आयोजित हाफ मैराथन में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर नशे के खिलाफ अपनी मजबूत सोच को सबके सामने रखा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे का शिकार है तो उससे दूरी बनाने की बजाय उसे समझाने और सही रास्ते पर लाने की कोशिश करनी चाहिए। इस दौड़ में हजारों युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने हिस्सा लिया और 5 से लेकर 21 किलोमीटर तक की रेस में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को सामाजिक एकता और युवाओं में जागरूकता लाने वाला बताया।
CET परीक्षा में छात्राओं को मिलेगी परिवहन सुविधा
मुख्यमंत्री ने 26 और 27 जुलाई को होने वाली CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) को लेकर भी अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए एक जिले से दूसरे जिले जाने वाली छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। सरकार का यह कदम न केवल शिक्षा को बढ़ावा देगा बल्कि बेटियों की सुरक्षा और सुविधा को भी प्राथमिकता देगा।
लड़कियों ने दिखाई दौड़ में दमखम
मैराथन में इस बार लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए कई वर्गों में जीत हासिल की। 21 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोनिका को 1 लाख 21 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। 10 किलोमीटर की लड़कियों की दौड़ में अंजलि देवी पहले स्थान पर रहीं जबकि सुनीता दूसरे और बबीता कौर तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों की 10 किलोमीटर की दौड़ में प्रकाश पहले स्थान पर रहे, मोहित दूसरे और रोहित वर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
75 साल के रामस्वरूप बने मिसाल
मैराथन की ओपन रेस में 75 वर्षीय रामस्वरूप ने भाग लेकर सभी को हैरान कर दिया। फतेहाबाद के रहने वाले रामस्वरूप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। 21 किलोमीटर पुरुष वर्ग में नितीश कुमार पहले स्थान पर रहे, विकास दूसरे और मुकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इस आयोजन में विजेताओं को मुख्यमंत्री द्वारा चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया गया।













