Haryana CET यानी संयुक्त पात्रता परीक्षा को हुए पूरे 44 दिन बीत चुके हैं। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग ने अब तक करेक्शन पोर्टल नहीं खोला। इसी कारण परीक्षा का रिज़ल्ट भी अटका हुआ है। इस देरी से परीक्षार्थियों की बेचैनी और चिंता लगातार बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री की अधूरी घोषणा
मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा में कहा था कि करेक्शन पोर्टल दो दिन में खोल दिया जाएगा। लेकिन हकीकत यह है कि आज तक वह पोर्टल शुरू ही नहीं हो पाया। इस वादाखिलाफी से उम्मीदवारों में गुस्सा और निराशा दोनों बढ़ रहे हैं।
लाखों उम्मीदवारों की भागीदारी
सीईटी परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार सत्रों में आयोजित हुई थी। इसमें कुल 12 लाख 46 हजार 497 उम्मीदवार शामिल हुए। इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा कराने के बाद अब सबकी नज़र सिर्फ रिज़ल्ट पर है। लेकिन करेक्शन पोर्टल न खुलने की वजह से यह प्रक्रिया बीच में अटकी हुई है।
पुराने विवादों की याद
सोनीपत के मनोज का कहना है कि 2019 से 2024 के बीच आयोग ने कई भर्ती परीक्षाएँ जैसे क्लर्क और पुलिस की परीक्षाएँ करवाईं। लेकिन लगभग हर बार नतीजे आने के बाद कोर्ट के आदेश से उनमें बदलाव करना पड़ा। यही वजह है कि इस बार भी परीक्षार्थियों को डर है कि कहीं रिज़ल्ट फिर से विवादों में न उलझ जाए।
बढ़ती नाराजगी और सवाल
उम्मीदवारों का कहना है कि करेक्शन पोर्टल न खुलने से उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। कई छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है और उनकी योजनाएँ प्रभावित हो रही हैं। अब सभी की नज़र आयोग पर टिकी है कि आखिर वह कब कार्रवाई करेगा और उम्मीदवारों को राहत देगा।













