CRIME NEWSBREAKING NEWSHARYANA NEWS

Murder in Haryana: भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट, वजय जानकर चौक गई पुलिस

Murder in Haryana: हरियाणा के पानीपत में एक बडा सामने आया है। जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। जैसे ही घर में वारदात का पता चला तो मातम छा गया। फिलहाल टीम ने हत्यारोपी को पकडने के लिए टीन टीमें गठित की है।

बता दे कि पानीपत थाना औद्योगिक सेक्टर-29 क्षेत्र में घर के बंटवारे के मुकेश व राकेश के बीच में काफी समय से घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। घर के बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर में कुदाल मारकर मौत के घाट उतार दिया।

गुरुवार शाम को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। शाम को करीब पांच बजे राकेश ने मुकेश के सिर में कुदाल से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची टीम: जैसे ही पुलिस को हत्या का पता चला तो डीएसपी यातायात तुरंत पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Back to top button