HARYANA NEWSBREAKING NEWSCRIME NEWS

Haryana Big Accident : तेज रफ्तार वर्ना कार डंपर में घुसी, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बडा हादसा, कार डंपर में घुसी, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

Haryana Big Accident :  हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रविवार रात को एक बडा हादसा हो गया है। देर रात कनीना के पास एक कार डंपर में घुस गई। जिससे कार में सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार काटकर करीब 5 घंटे में शवों को बाहर निकाला। Haryana Big Accident

 

महेंद्रगढ से लोट रहे थे दोस्त: कनीना पुलिस ने बताया कि गौरव की बुआ की लड़की के कुआं पूजन कार्यक्रम था। चारो दोस्त कुआं पूजन कार्यक्रम से चारों दोस्त रात को वर्ना गाड़ी में सवार होकर वापस गुरुग्राम जा रहे थे। कनीना के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डंपर में जा घुसी। Haryana Big Accident

चोरो की मौके पर ही मौत: पुलिस ने बतया कि कार को डंपर के नीचे से निकालने में काफी समय लगा। करीब पांच घंटे बाद कार की खिड़कियों को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महेंद्रगढ़ के सिविल अस्पताल भेजा दिया गया तथा उनके परिजनो को सूचना दे दी है। Haryana Big Accident

मृतकों में गुरुग्राम के गांव सिकोपुर के गौरव और सचिन, पंचगांव का कंवरपाल और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का अंकित शामिल हैं। ये सभी दोस्त कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने महेंद्रगढ़ आए थे। Haryana Big Accident 

Back to top button