Haryana में सरकारी स्कूलों के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित पत्र जारी किया है। पत्र में बताया गया है कि चौथी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 अक्तूबर से शुरू होकर 31 अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, 9वीं से 12वीं कक्षा तक की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेंगी।
निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी है कि वे अपने अधीनस्थ स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ परीक्षा की डेटशीट साझा करें और परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करें। इस तरह सभी स्कूल समय पर और सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित कर सकेंगे।
चौथी कक्षा की परीक्षा की बात करें तो 24 अक्टूबर को अंग्रेजी, 25 अक्टूबर को हिंदी, 27 अक्टूबर को गणित और 28 अक्टूबर को ईवीएस विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह, पांचवीं कक्षा की 24 अक्टूबर को अंग्रेजी, 25 अक्टूबर को हिंदी, 27 अक्टूबर को गणित और 28 अक्टूबर को ईवीएस विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
छठी कक्षा के छात्रों के लिए 24 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान, 25 अक्टूबर को गणित, 27 अक्टूबर को हिंदी, 28 अक्टूबर को अंग्रेजी, 29 अक्टूबर को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू, 30 अक्टूबर को विज्ञान और 31 अक्टूबर को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस व एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा होगी।
सातवीं कक्षा में 24 अक्टूबर को हिंदी, 25 अक्टूबर को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस व एग्रीकल्चर, 27 अक्टूबर को अंग्रेजी, 28 अक्टूबर को विज्ञान, 29 अक्टूबर को गणित, 30 अक्टूबर को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू और 31 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। आठवीं कक्षा की परीक्षा 24 अक्टूबर को ड्राइंग, म्यूजिक, होम साइंस व एग्रीकल्चर से शुरू होकर 25 अक्टूबर को विज्ञान, 27 अक्टूबर को गणित, 28 अक्टूबर को हिंदी, 29 अक्टूबर को अंग्रेजी, 30 अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान और 31 अक्टूबर को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू विषय तक चलेगी।













