Gurugram News: उल्लावास (Ullawas) के भूमिया मंदिर (Bhumiya Temple) में आने वाले भक्तों को होने वाली दिक्कतें दूर होंगी। जल्द ही नई सड़क का निर्माण शुरू होगा। सेक्टर 15 वार्ड पार्षद भारती मनीष हरसाना (Sector 15 Ward Councilor Bharti Manish Harsana) ने बुधवार को नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया।
गांव वालों ने बताया कि उल्लावास के ढाणी नंगली उमरपुर से भूमिया मंदिर तक 1.5 किलोमीटर की सड़क कई सालों से खराब हालत में थी। ढाणी नंगली उमरपुर (Dhani Nangli Umarpur) में स्थित भूमिया मंदिर एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है और सैकड़ों भक्त यहां आते हैं, लेकिन मंदिर तक जाने वाली टूटी सड़क के कारण काफी परेशानी होती है।
गांव वालों ने वार्ड पार्षद (Ward Councilor) और मेयर से सड़क बनवाने की मांग की थी। चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा कई बार उठाया गया था। गांव वालों की मांग के बाद जिला प्रशासन ने सड़क बनवाने की मंजूरी दे दी। बुधवार को सड़क का शिलान्यास किया गया। पार्षद भारती मनीष हरसाना (Councilor Bharti Manish Harsana) ने बताया कि उल्लावास के ढाणी नंगली उमरपुर (Dhani Nangli Umarpur) से भूमिया मंदिर तक 1.5 किलोमीटर सड़क बनाने में ₹1.2 करोड़ खर्च होंगे।
शिलान्यास के बाद सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है और जल्द ही इस रास्ते पर चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी। शिलान्यास के मौके पर BJP लेबर फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष सतीश नागर, पार्षद के पति, BJP नेता मनीष हरसाना, सचिन तंवर, रोहित गुर्जर, युवा मोर्चा महानगर के जिला सचिव सुनील उल्लावास, राहुल प्रधान और गांव वाले मौजूद थे।













