Gurugram News: गुरुग्राम बस स्टैंड (Gurugram Bus Stand) से सोहना बस स्टैंड (Sohna Bus Stand) तक सिटी बस सर्विस बंद होने से स्टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इलाके के लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। उन्होंने सिग्नेचर कैंपेन शुरू किया है और बस सर्विस फिर से शुरू न होने पर प्रोटेस्ट करने की धमकी दी है।
2020 में, सोहना के उस समय के MLA और राज्य सरकार में खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने गुरुग्राम बस स्टैंड (Gurugram Bus Stand) से सोहना बस स्टैंड (Sohna Bus Stand) तक बस सर्विस शुरू की थी। सोहना से HUDA सिटी सेंटर (HUDA City Center) समेत कई जगहों के लिए बसें भी चलती थीं। बिना किसी वजह के एक हफ्ते से सर्विस बंद है।
इससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। खासकर स्टूडेंट्स को कॉलेज आने-जाने में दिक्कत हो रही है। समय पर ट्रांसपोर्ट न मिलने से उनकी पढ़ाई में रुकावट आ रही है। बस सर्विस बंद होने पर छात्राओं ने भी चिंता जताई है। शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में रहने वाले स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिटी बस सर्विस बंद (City bus service) होने से लोगों में भी गुस्सा है।
GMDA अधिकारियों के मुताबिक, सिटी बस सर्विस सिर्फ मारुति कुंज (Maruti Kunj) तक ही है। जीएम गोपाल का कहना है कि 2020 में सिटी बस सर्विस को मारुति कुंज (Maruti Kunj) से सोहना बस स्टैंड (Sohna Bus Stand) तक बढ़ाया गया था। अब, सिर्फ़ मारुति कुंज (Maruti Kunj) तक चलने का ऑर्डर है। ऊपर से जो भी ऑर्डर आएगा, हमें मानना होगा।
इलाके के स्टूडेंट्स क्या कहते हैं?
सिटी बस सर्विस एक हफ़्ते से बंद है। कॉलेज आना-जाना बहुत मुश्किल है। टाइम पर कॉलेज न पहुँच पाने से हमारी पढ़ाई में रुकावट आती है। ट्रांसपोर्टेशन के बिना, हमारी पढ़ाई बर्बाद हो जाएगी। – अंजलि, स्टूडेंट
खुशबू स्टूडेंट ने कहा सिटी बस सर्विस की वजह से कॉलेज जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। हमें बस स्टैंड पर बसों का इंतज़ार करना पड़ता है। बसें टाइम पर नहीं मिलतीं। प्राइवेट बसें तब तक नहीं चलतीं जब तक वे पूरी तरह बुक न हो जाएं, जिससे कॉलेज में देरी होती है। सिटी बस सर्विस मिलनी चाहिए।
सिया स्टूडेंट ने कहा कि हमें गाँव से शहर और वापस कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड पर बसों का इंतज़ार करना पड़ता है। पहले सिटी बस सर्विस बेहतर थी। सोहना से गुरुग्राम के लिए हर कुछ मिनट में बसें चलती थीं। कुछ दिन पहले बस सर्विस बंद कर दी गई थी, जिससे दिक्कतें हो रही हैं।
वसुंधरा स्टूडेंट ने कहा कि सिटी बस सर्विस (City bus service) बंद होने की वजह से हमें ट्रांसपोर्टेशन ढूंढने में दिक्कत हो रही है। पिछले कुछ दिनों में यह दिक्कत और बढ़ गई है। इससे हमारी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। सिटी बस सर्विस जल्द से जल्द फिर से शुरू की जानी चाहिए।
अनुष्का स्टूडेंट ने कहा कि सिटी बस सर्विस (City bus service) बंद होने की वजह से हमें अपने कोचिंग सेंटर पर समय पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। हमें ट्रांसपोर्टेशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे हमारी पढ़ाई में दिक्कत आ रही है।
संजय सिंह पूर्व खेल राज्य मंत्री ने कहा कि इलाके के लोगों को ट्रांसपोर्टेशन देने के लिए सिटी बसें शुरू की गई थीं। हम अधिकारियों से बात करेंगे कि सर्विस क्यों बंद की गई। सिटी बस सर्विस (City bus service) बंद नहीं होने दी जाएगी। –













