Gurugram Metro: गुरुग्राम से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अब खुशखबरी है। मेट्रो के नए प्रोजेक्ट की शुरुआत से लोगों को जाम से राहत मिलेगी और यात्रा समय में भी भारी कमी आएगी। इस परियोजना से गुरुग्राम के व्यस्त क्षेत्रों को मेट्रो से जोड़ने का रास्ता खुलेगा जिससे शहर में ट्रैफिक का बोझ घटेगा और पर्यावरण को भी लाभ होगा।
इस मेट्रो लाइन की कुल लंबाई लगभग 28 किलोमीटर होगी जो गुरुग्राम के सेक्टर-9 से शुरू होकर एचयूडीए सिटी सेंटर तक जाएगी। यह लाइन पूरी तरह एलिवेटेड होगी यानी सड़कों के ऊपर से गुजरेगी। इससे सड़क यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और शहर के कई प्रमुख इलाकों को सीधा मेट्रो से जोड़ा जाएगा।
किन-किन क्षेत्रों को जोड़ेगी यह मेट्रो लाइन
यह मेट्रो लाइन एचयूडीए सिटी सेंटर, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-6, बसई, सेक्टर-37, सेक्टर-10, सेक्टर-9, सेक्टर-33 और संभावित सेक्टर-36 से होकर गुजरेगी। इस रूट पर हजारों यात्री रोज सफर करते हैं जिनको यह मेट्रो बड़ी राहत देगी।
पहले चरण का कार्य जल्द होगा शुरू
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने घोषणा की है कि पहले चरण के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य को जिम्मेदार कंपनी को सौंपा जाएगा। इस परियोजना की लागत हजारों करोड़ों में आंकी जा रही है और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने की योजना है।
इस मेट्रो लाइन के शुरू होते ही गुरुग्राम में सार्वजनिक परिवहन का एक नया युग शुरू हो जाएगा। दिल्ली और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और औद्योगिक तथा आईटी हब में काम करने वालों को रोजाना राहत मिलेगी। यह परियोजना गुरुग्राम के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।













