HARYANA NEWSBREAKING NEWSCRIME NEWS

Fire News Rewari: हरियाणा रोडवेज बस में लगी आग, जानिए कैसे पाया काबू

हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार को एक बडा हादसा होते हुए टल गया। चलती हुई हरियाणा रोडवेज बस में आग लग गई। वहीं पास के अस्पताल से फायर एक्सटिंगुइशर मंगवाकर आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कुछ समय बाद दूसरी बस मंगवार कर यात्रियों भिजवा गया।Fire News Rewari

रोडवेज बस रेवाड़ी शहर से खंडोडा के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस रेवाडी शहर से बाहर निकली वायरिंग में आग लगने के कारण धुआं उठता दिखाई दिया, सवारियों ने पर तुरंत बस को रुकवाया गया। पास के अस्तपाल से फायर एक्सटिंगुइशर मंगवाकर आग पर काबू पाया।Fire News Rewari

दूसरी बस में रवाना हुई सवारी: बता दे बस राजस्थान बॉर्डर के गांव खंडोडा जा रही थी। बस में जब आग लगी तो घटनास्थल यात्रियों को करीब 50 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उसके बाद दूसरी बस मंगवाई गई यात्रियों को लेकर रवाना हुई। सवाल यह है कि बस में फायर एक्सटिंगुइशर क्यों नहीं था। इसको लेकर रोडवेज प्रबंधक से बात तो उन्होंने फोन नहीं उठाया गया।Fire News Rewari

Back to top button