1 सितंबर से फरीदाबाद के नेशनल हाईवे पर बदरपुर बॉर्डर के फ्लाईओवर से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को टोल के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सराय ख्वाजा टोल पर छोटे वाहन छोड़कर बाकी सभी वाहनों को नए रेट के अनुसार शुल्क देना पड़ेगा।
कार और छोटे वाहनों को सिंगल यात्रा पर थोड़ी राहत दी गई है, लेकिन मल्टीपल यात्रा करने पर उन्हें अब 2 रुपये अतिरिक्त देना होगा। जिन वाहनों के पास ₹3000 वाला पास है, उन पर यह नया चार्ज लागू नहीं होगा।
हल्के कमर्शियल वाहन और भारी वाहनों के लिए भी सिंगल और मल्टीपल यात्रा के रेट बढ़ा दिए गए हैं। अब घरेलू कार और छोटे वाहन सिंगल यात्रा पर ₹53 देंगे। पहले यह ₹52 था। इसके अलावा मंथली पास पर भी ₹16 का इज़ाफ़ा किया गया है।
लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए सिंगल यात्रा पर 1 रुपये, मल्टीपल यात्रा पर 2 रुपये और मंथली पास पर 23 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इन वाहन चालकों को मासिक पास के लिए ₹1590 देना होगा, पहले यह ₹1567 था। सिंगल यात्रा पर अब ₹53 और मल्टीपल यात्रा पर ₹80 देना होगा।
भारी वाहनों को भी सिंगल यात्रा पर 2 रुपये और मासिक पास पर 48 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। नई टोल दरों का सबसे ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो दिल्ली और नोएडा की तरफ रोजाना या अक्सर आते-जाते हैं।













