• पाशर्वनाथ सिटी के पीछे 3 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग व निर्माण ध्वस्त
• 4 डीपीसी, 2 चारदीवारियां और कच्ची सड़कें तोड़ी गईं
• प्रशासन की सख्ती – बिना अनुमति कॉलोनी विकसित करने वालों पर होगी कार्रवाई
• आमजन से अपील – प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता जांचें
धारूहेड़ा: जिला नगर योजनाकार (DTP) रेवाड़ी की टीम ने वीरवार को भारी पुलिस बल के साथ हाईवे पर पाशर्वनाथ सिटी के पीछे अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 3 एकड़ भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य को तोड़ गिराया गया। कार्रवाई में 4 डीपीसी, 2 चारदीवारियां और अन्य निर्माण कार्य पूरी तरह हटा दिए गए।
जिला नगर योजनाकार मंदीप ने जानकारी दी कि पाशर्वनाथ सिटी के पास लगभग 4 एकड़ भूमि पर विकसित हो रही एक और कॉलोनी में चारदीवारियां और कच्ची सड़कें बनाई जा रही थीं, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार की स्वीकृति के बिना कोई भी कॉलोनी विकसित नहीं की जा सकती। कुछ लोग अवैध प्लॉटिंग करके भोले-भाले लोगों को धोखा देते हैं, जिससे बाद में खरीदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।
डीटीपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी कॉलोनी में निवेश या प्लॉट खरीदने से पहले उसकी वैधता की पुष्टि अवश्य करें। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।













