DMC Rewari ने नपा अधिकारियों संग की बैठक

On: September 3, 2025 5:15 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा: रेवाड़ी के जिला नगर आयुक्त (डीएमसी) ने बुधवार को धारूहेड़ा नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।

धारूहेड़ा: रेवाड़ी के जिला नगर आयुक्त (डीएमसी) ने बुधवार को धारूहेड़ा नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था और बरसात के मौसम में जलभराव की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।DMC Rewari

बैठक में संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे करने और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
डीएमसी ने अधिकारियों को कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खासकर सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और सीवरेज व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए ताकि लोगों को बरसात के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।DMC Rewari

 

साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों की हाजिरी और कार्यप्रणाली पर भी विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए। उन्होंने विभाग को अतिक्रमण हटाने, कूडा फैकने वालों पर चालान की करने की बात कही। इस मौके पर चेयरमैन कंवर सिंह यादव, सचिव मोहित, सत्यनारायण, विनय कोशिक, शंकर, तेजसिंह, राजबीर, प्रवीण पांचाल, प्रवीण कुमार, विरेद्र, अजय आदि मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: नपा कार्यालय में बैठक लेते हुए डीएमसी

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now