Breaking News: सोहना पलवल हाईवे पर बना रैंप तूल पकडता जा रहा है। चार दिन पहले तोडे गए रैंप को ठीक करने पहुचें नपा के टीम पर हाथापाई कर दी गई। बताते ही वहां पर गुस्साए एक दुकानदार तो टैक्टर ट्राली के नीचे लेट गया। हद तो तब हो गई एक महिला ने चेयरमैन की कल्लर ही पकड ली। मामला अब थाने पहुंच गया है देखते है अब आगे क्या होता है।
जलगग्न हुआ बाइपास सोहना पलवल हाईवे पर गुरूवार को बारिश से अलवर बाइपास जलमग्न हो गया है। इतना ही नहीं बारिश का पानी रैंप टूटने से फिर से धारूहेड़ा में पहुंच गया है।
बताते है कि गुरूवार को नपा से चेयरमैन कंवर सिंह व अन्य ग्रामीण एकजुट होकर अलवर बाइपास पर बने रैंप को ठीक करने आए थे। वहां पर भिवाड़ी से आये लोगों ने ट्रेक्टर को रोक लिया तथा चेयरमैन के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
सबसे बडी बात तो यह है कि वहां पहुंचे ही एक दुकानदार ने कहा यहां पर मिट्टी मत डालो यह पानी घर पहुंच रहा है। वह ट्रेक्टर के नीचे ही लेट गसर। हालांकि धारूहेड़ा के लोगों ने दुकानदारों ने कहा जब तक समस्या का समाधान नहीं होता ही तब रैंप का ठीक किया जा रहा है। इसको लेकर काफी देर तक मामला गरमाया रहा।
काफी विवाद के बाद धारूहेड़ा से टीम थाने पहुंची तथा ट्रेक्टर केा रोकने वाले, हाथापाई करने, चेयरमैन की कल्लर पकडने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
6 को मंत्री भपेंंद्र सिंह ने किया दौरा:
बता दे इसी माह को 6 जुलाई मंत्री भपेंंद्र सिंह ने एसटीपी, महेश्वरी जोहड का निरीक्षण किया तो दो दिन भिवाड़ी प्रशासन रातों रात रेंप को ही तोड दिया। गनीमत यही रही समय पर रेवाड़ी प्रशासन जाग जिससे उसे रूकवा दिया।
इससे पहले तिजरा के विधायक बाबा बालकनाथ भी विधानसभा के चुनवों से पहले तुडवा चुके है। हर बार रेंप को लेकर राजनीति चमकाई जा रही है। असल में समाधान को लेकर कोई गंभीर नहीं है।













