HSEB: धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड स्थित दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम कार्यालय में 66 केवीए डिवीजन की HSEB कर्मचारी यूनियन की बैठक सेवानिवृत सीए बनवारी लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।HSEB
नई कार्यकारिणी का गठन: सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। पोहप सिंह (JE) को प्रधान, दुलीचंद (CA) को वरिष्ठ उपप्रधान, मोहिंदर (SSA) को उपप्रधान, राजसिंह (SSA) को सचिव और परमजीत (SSA) को सह सचिव चुना गया। दिनेश को कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र को ऑडिटर और तेजपाल सिंह (ALM) को संगठनकर्ता नियुक्त किया गया। चुनाव प्रक्रिया में जोनावास, पाली और बावल डिवीजन से भी कर्मचारी मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।HSEB













