Dharuhera Highway accident: तेज रफ्तार कार ट्राले से टकराकर पलटी

On: December 16, 2025 6:11 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा हाईवे हादसा: तेज रफ्तार कार ट्राले से टकराकर पलटी

धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे (NH 48 Dharuhera ) पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क (Accident in Rewari) हादसे में गुरुग्राम के अपना घर में बाउंसर के पद पर कार्यरत युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गोल्डन विला के पास हुआ, जहां चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण कार आगे चल रहे ट्राले से टकराकर पलट गई। सूचना मिलने पर थाना धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। Dharuhera Highway accident

थाना धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव कोनसीवास निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार अपने साथी दीपक निवासी लाधूवास के साथ रेवाड़ी से गुरुग्राम जा रहे थे। अमित कुमार गुरुग्राम के अपना घर में बाउंसर के रूप में कार्यरत था। कार को विजय नगर निवासी राहुल चला रहा था।

 

रात के समय हाईवे पर कार की गति काफी तेज थी। इसी दौरान गोल्डन विला के निकट कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ट्राले से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार अमित और दीपक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। Dharuhera Highway accident

घायल ने तोडा दम: बता दे हादसे के तुरंत बाद घायल दीपक ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक का इलाज जारी है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया।जांच अधिकारी एसआई विपिन कुमार ने बताया कि घायल दीपक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने मृतक अमित कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। Dharuhera Highway accident

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now