इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 लाख की साइबर ठगी, धारूहेड़ा निवासी युवक बना शिकार, पुलिस ने आरोपी दबोचा

On: August 30, 2025 5:25 PM
Follow Us:
Cyber Fraud

धारूहेड़ा: साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने इन्वेस्टमेंट और पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के मोहल्ला बिजली पुरा निवासी राज गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस इससे पहले इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी।

ऐसे हुआ था साइबर फ्रॉड

धारूहेड़ा की एक सोसायटी में रहने वाले सुरेश चंद्र जोशी ने शिकायत दी थी कि उन्होंने 26 दिसंबर 2024 को फेसबुक पर पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए लिंक से वे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े, जहां कुछ छोटे टास्क पूरे करने पर उन्हें पैसे मिले। इसके बाद भरोसा दिलाकर उनसे 4500 रुपये इन्वेस्ट करने को कहा गया, जिसके बदले 6300 रुपये देने का वादा किया गया।

धीरे-धीरे आरोपियों ने उनसे कई बार राशि जमा कराई और कुल मिलाकर लगभग 3 लाख 11 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड कर लिया। जब उनसे 3 लाख रुपये और मांगे गए, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और मामला साइबर थाना रेवाड़ी में दर्ज कराया गया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी के दौरान 80 हजार रुपये आरोपी आसिम आफाक के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आसिम आफाक, शाहजहांपुर के मोहल्ला मोहम्मद जई का रहने वाला है और उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस कड़ी में एक और आरोपी राज गुप्ता को भी पकड़ा गया है, जिसने आसिम आफाक का बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था और इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now