Breaking News: नकली लुब्रिकेंट बनाने वाली फैक्टरियों पर छापा, भिव़ाडी में बडी मात्रा का नकली सामान जब्त

On: December 10, 2025 8:25 AM
Follow Us:

Breaking News: भिव़ाडी: चोरी छिपे नकली लुब्रिकेंट बनाकर कंपनी के स्टीकर लगाकर बेचने वाली कंपनी का राज खुल गया है। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) के सर्च वारंट पर मंगलवार दोपहर हीरो कंपनी  (Hero Company) की टीम ने भिवाड़ी पुलिस के साथ मिलकर दो फैक्टरियों पर छापा मारा। बता दे इन दोनो कंपनियों मे नकली लुब्रिकेंट बनाया जाता है तथ उस मॉल हीरो का स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा था। इतना नहीं नहीं छापेमारी के चलते टीम ने भिवाड़ी (Bhiwadi ) के सांथलका स्थित तनु इंडस्ट्रीज और नंदिनी इंडस्ट्रीज से नकली माल बरामद है। टीम ने यूआईटी थाने से पुलिस बल के साथ दोनो कपंपियो पर छापे मारी की।Breaking News

बता दे कि कपिल कुमार गिरि ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में (Delhi High court) ट्रेडमार्क उल्लंघन और नकली माल बेचने की शिकायत दर्ज की गई थी । इसी के बाद से कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किए । मंगलवार 6 सदस्यीय टीम भिवाड़ी पहुंची। प्रशासन से अनुमति लेकर पुलिस बल के साथ दोनों फैक्टरियों पर एक साथ छापा मारा गया। जैसे ही टीम वहां पहुंची तो कंपनियों में अफरा तफरी मच गई।Breaking News

शाम तक चली रैड: जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीम शाम करीब 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई। अब इस पूरी रिपोर्ट और बरामद (Delhi High court) सामग्री के नमूनों के साथ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। इसके आधार पर कोर्ट आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा, जिसमें भारी जुर्माना और आपराधिक मुकदमा दोनों शामिल हो सकते हैं।Breaking News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now