Rewari News: पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूक रैली

On: June 5, 2025 1:06 PM
Follow Us:
पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूक रैली

Rewari News: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गांव डूंगरवास में भव्य पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। इससे पहले गांव के जोहड व स्कूल के पास पौधारोपण किया। रेली को सरपंच विपिन कुमार ने रवाना किया।Rewari News

रैली स्कूल से शुरू तथा सभी गलियों में जारूक करने के बाद वापस स्कूल पहुंची। रैली का नेतृत्व महेश कुमार ने किया। रैली कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया।Rewari News

 

गांव के पंच सरपंच व अन्य टीम की ओर 20 जगह पौधारोपण किया। इस मौके पर मीना कुमार, महेश कुमार, प्रवीण, मुकेश, श्योताज, हेमंत आदि मौजूद रहे।Rewari News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now