Jind रोड पर पके धान की व्यवस्था बदली, किसान अब समय पर लाएं अनाज वरना उठाने में होगा संकट!

On: September 30, 2025 4:22 PM
Follow Us:
Jind रोड पर पके धान की व्यवस्था बदली, किसान अब समय पर लाएं अनाज वरना उठाने में होगा संकट!

Jind रोड स्थित नए अनाज बाजार में जैसे-जैसे धान का आगमन बढ़ रहा है, श्री कृष्णा फूडग्रेन डीलर्स एसोसिएशन ने किसानों की सुविधा और धान की उठान के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली या अन्य वाहनों में लदे धान को सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाजार में लाकर बेच सकेंगे। इसके बाद बाजार किसानों के लिए बंद रहेगा और खरीदा गया धान उठाने की प्रक्रिया शुरू होगी। धान की उठान अगले दिन सुबह 5 बजे तक जारी रहेगी।

एसोसिएशन की बैठक और निरीक्षण

सोमवार को श्री कृष्णा फूडग्रेन डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामलाल वशिष्ठ और वरिष्ठ कमिशन एजेंट रामधारी जिंदल ने की। बैठक में एसोसिएशन की टीम ने बाजार का निरीक्षण कर धान की खरीद, उठान और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को धान बेचने में कोई कठिनाई न हो और उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। अध्यक्ष वशिष्ठ ने बताया कि बाजार में धान की आमद बढ़ने लगी है और अगले सप्ताह यह और बढ़ेगी।

एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहन सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाजार में प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद बाजार में धान की उठान की प्रक्रिया शुरू होगी। इस नए समय से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बाजार में भीड़ और अव्यवस्था न हो, और खरीदे गए धान की उठान समय पर हो। धान की उठान रोजाना दोपहर 3 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक की जाएगी। कमिशन एजेंट यह प्रयास करेंगे कि सभी खरीदे गए धान की उठान उसी दिन हो जाए। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि अगले दिन किसानों के लिए बाजार में पर्याप्त जगह उपलब्ध हो।

किसानों और अधिकारियों की सहभागिता

इस मौके पर कई प्रमुख किसानों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें गुलशन बजाज, रमेश अग्रवाल, राममेहर रोहिल्ला, सुरेंद्र गर्ग, सूरज भान बंसल, संतलाल बजाज, मनोज बजाज, सत्यनारायण मित्तल, बालकृष्ण मंगल, संदीप छापड़ा, सुशील जैन, मिंटू पहलवान, हैप्पी जैन, बिजेंद्र देशवाल और कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और धान की खरीद-उठान समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से की जाए। इस नई व्यवस्था से किसानों को सुविधा मिलेगी और बाजार में संचालन सुचारू रूप से चलेगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now