Faridabad जिले के DND-KMP एक्सप्रेसवे पर अब गाड़ियों की रफ्तार को काबू में लाने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। यहां जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से लैस CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से आग्रह करने की तैयारी कर ली है। इन कैमरों की मदद से ओवरस्पीड करने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों की तुरंत पहचान हो सकेगी।
DND-KMP एक्सप्रेसवे से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बल्लभगढ़, पलवल, आगरा और राजस्थान जाने वाले लोग बड़ी संख्या में गुजरते हैं। यह रास्ता काफी तेज और सुविधाजनक है, लेकिन लोग यहां तय सीमा से ज्यादा तेज गाड़ियां चलाते हैं। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस के पास वर्तमान में इंटरसेप्टर जैसी कुछ मशीनें हैं, लेकिन वे हर जगह नहीं पहुंच पातीं। ऐसे में AI कैमरे एक स्थायी और स्मार्ट समाधान माने जा रहे हैं।
स्पीड मॉनिटरिंग और अपराधियों की पहचान होगी आसान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नए AI CCTV कैमरे केवल स्पीड मापने का काम ही नहीं करेंगे बल्कि अपराधियों की पहचान में भी मदद करेंगे। एक्सप्रेसवे पर सक्रिय असामाजिक तत्वों पर भी अब नजर रखी जा सकेगी। जिन वाहनों से अपराध होता है या जो किसी दुर्घटना में शामिल होते हैं, उनकी पहचान अब कैमरे की रिकॉर्डिंग से तुरंत हो सकेगी। कैमरे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की फोटो और गाड़ी नंबर साफ-साफ रिकॉर्ड कर लेंगे जिससे चालान की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी।
फरीदाबाद में बढ़ते वाहनों और ट्रैफिक पर नियंत्रण की जरूरत
फरीदाबाद हरियाणा का दूसरा सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है। यहां करीब 16 लाख वाहन पंजीकृत हैं। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे, DND-KMP एक्सप्रेसवे, केजीपी कुंडली एक्सप्रेसवे और फरीदाबाद-गुरुग्राम स्टेट हाईवे जैसे रास्ते जिले से गुजरते हैं। यहां हर दिन लाखों की संख्या में गाड़ियां चलती हैं। इसलिए ट्रैफिक को कंट्रोल में रखने के लिए स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम की जरूरत है। AI CCTV कैमरे एक ऐसा ही कदम हैं जो सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था दोनों को मजबूत करेंगे।













