Accident News: तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी को मारी टककर, भिवाडी कापडीवास मार्ग पर हुआ हादसा

On: December 17, 2025 7:03 PM
Follow Us:

Accident News: भिवाड़ी कापडीवास पैराफरी मार्ग पर मंगलवार रात दर्दनाक (Accident News Rewari) सड़क हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा महेश्वरी के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कैंटर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। Accident News

सेक्टर छह थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अमर कुमार (40) के रूप में हुई है, जबकि घायल छोटा भाई उत्तम कुमार है। दोनों भाई दिल्ली के साहिबाबाद डेयरी क्षेत्र के रहने वाले थे और वर्तमान में धारूहेड़ा सेक्टर पांच स्थित एमटूके सोसायटी में किराये पर रह रहे थे। मंगलवार रात दोनों स्कूटी पर सवार होकर पैराफरी मार्ग से धारूहेड़ा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत रेवाड़ी के अस्पताल मेंे भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने अमर कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि उत्तम कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now