Gurugram का युवा इंजीनियर बाइक हादसे में मारा गया, पुलिस ने शुरू की दुर्घटना की जांच

On: December 13, 2025 6:40 PM
Follow Us:
Gurugram का युवा इंजीनियर बाइक हादसे में मारा गया, पुलिस ने शुरू की दुर्घटना की जांच

Gurugram: शुक्रवार रात को, सेक्टर 93 पुलिस स्टेशन (Sector 93 police station) इलाके में धोराका (Dhoraka) गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार बुलेट मोटरसाइकिल स्पीड ब्रेकर से टकराकर बेकाबू हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। वह गुरुग्राम (Gurugram) की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया।

मृतक की पहचान पंचकूला के रहने वाले 23 साल के दमन कुमार (Daman Kumar) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक साल से गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 92 (Sector 93) में रहेजा नवोदय सोसाइटी (Raheja Navodaya Society) में रह रहा था और सेक्टर 62 (Sector 62) में उषा इंडिया कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था।

पुलिस के मुताबिक, दमन शुक्रवार रात को कुछ निजी काम से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बाहर गया था। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय, उसकी मोटरसाइकिल धोराका (Dhoraka) गांव के पास एक स्पीड ब्रेकर से टकरा गई, जिससे वह बेकाबू होकर गिर गया।

हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोग उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और मौके पर कोई हेलमेट नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी बनी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल बहुत तेज़ रफ़्तार से चल रही थी।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now