हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है. अंबाला छावनी में जल्द ही देश और विदेश के बड़े शहरों की तरह ओपन और डबल डेकर बसें शुरू होंगी. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी खुद दी है. इस पहल से लोगों की यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी.
अनिल विज ने कहा कि किसी शहर की तरक्की इसी से होती है कि लोग उसे देखने बाहर आएं. उन्होंने बताया कि अंबाला छावनी में ओपन और डबल डेकर बसें चलाने की योजना बनाई गई है. ये बसें शहीद स्मारक, साइंस सेंटर, बैंक स्क्वेयर और रानी का तालाब होते हुए सुभाष पार्क तक पर्यटकों को घुमाएंगी.
इससे शहर की खूबसूरती देखने का बेहतर अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि सुभाष पार्क अब सिर्फ अंबाला ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
अनिल विज ने कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क में टॉय ट्रेन और हॉट एयर बैलून की सुविधा शुरू की जाए. इससे बच्चों और परिवारों के लिए पार्क और भी मनोरंजक बनेगा.
उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बस और नए मनोरंजन साधनों के शुरू होने से पार्क में आने वाले लोगों का अनुभव और बेहतर होगा.













