Haryana में आएंगी 450 नई बसें, गुरुग्राम में बस यात्रा होगी अब और भी आसान

On: September 7, 2025 3:20 PM
Follow Us:
Haryana में आएंगी 450 नई बसें, गुरुग्राम में बस यात्रा होगी अब और भी आसान

Haryana में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। राज्य को जल्द ही 450 नई बसें मिलने वाली हैं। इन बसों में सबसे ज्यादा बसें गुरुग्राम डिपो को मिलेंगी। नई बसों के आने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा और बेहतर हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण कार्य के बाद बसों की यह घोषणा की। हरियाणा को मिलने वाली 450 बसों में करीब 100 बसें सीधे गुरुग्राम डिपो को मिलेंगी। यह बसें पुराने और नए गुरुग्राम को जोड़ेंगी और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी।

मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि शहरी मंत्रालय की तरफ से पूरे देश में लगभग 10 हजार नई बसें शामिल की जाएंगी। इनमें से हरियाणा को कुल 450 बसें मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि मेट्रो स्टेशनों की कनेक्टिविटी के लिए बसों में एप आधारित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और किराया भी मेट्रो कार्ड के माध्यम से दिया जा सकेगा।

नई बसों के आने के बाद यात्रियों को समय और धन की बचत होगी। इसके साथ ही, गुरुग्राम में नया बस टर्मिनल भी बनने जा रहा है। यह टर्मिनल जिले के सेक्टर 103 में तैयार होगा। इसके बनने के बाद 15 से ज्यादा सेक्टर के लोग अपने नजदीक से बस की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

इस परियोजना से न केवल बस सेवा में सुधार होगा, बल्कि लोगों के सफर का अनुभव भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगा। नए बस टर्मिनल और एप आधारित सुविधाओं के साथ गुरुग्राम में सार्वजनिक परिवहन की गुणवत्ता और भरोसेमंद बन जाएगी।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now