Haryana News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव खलियावास के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में चोरो ने सेंघ लगा दी। चोर स्कूल से इनवेटर, बैट्री, फायर सिलेंडर व स्पीकर चोरी कर ले गए।Haryana News
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि वह गांव खलियावास के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत है। सुबह जब वह स्कूल आया तो कमरे व कार्यालय का ताला टूटा मिला।Haryana News
चोर स्कूल से इनवेटर, बैट्री, फायर सिलेंडर व स्पीकर चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













