भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली की अध्यक्षता में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विविध सामाजिक एवं सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए।PM Modi
कार्यक्रम की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ हुई, जिसमें पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने देश की उन्नति और मोदी जी के दीर्घायु जीवन की कामना की। इसके उपरांत रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ कृष्ण कुमार जी ने रिबन काटकर किया जिसमें कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। साथ ही पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। प्रत्येक रक्तदाता को पौधे वितरित किए गए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।PM Modi

इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक लक्ष्मण यादव जी,बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार , पी पी पी कोऑर्डिनेटर सतीश खोला, यादव पूर्व मंत्री बनवारी लाल, हुकमचन्द यादव, सुनील मूसेपुर व सिंहराम महलावत जी उपस्थित रहे।
पत्रकारों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ वंदना पोपली ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधान सेवक माननीय मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा व कहा कि देश की जनता ने चाणक्य बन कर चंद्रगुप्त को देश की गद्दी सौंपी है और हमें ध्यान रखना है कि नंद वंश किसी प्रकार का कोई षड्यंत्र न कर पाए। डॉ वंदना पोपली ने प्रधानमंत्री मोदी जी के सेवाभावी जीवन और राष्ट्रहित के प्रति उनके संकल्प को प्रेरणा स्रोत बताया और कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने कार्यकर्ताओं को मोदी जी जीवनमूल्य को आत्मसात करने को कहा और प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया ।PM Modi
इस अवसर पर बावल विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने माननीय मोदी जी के लगातार चल रहे सफलतम कार्यों की सराहना की वो देश के नायक के अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना करते हुए जिला कार्यालय मे आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली । इस अवसर पर जिला के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। भव्य आयोजन में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।PM Modi

इस अवसर पर दोनों महामंत्री हिमांशु पालीवाल कुलदीप चौहान उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव सुमन चौहान प्रवीण शर्मा धीरज यादव बलजीत यादव जिला सचिव कविता गुप्ता बीर सिंह छाबड़ी धर्मेंदर दिनेश यादव टीन्ट कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा सोशल मीडिया प्रभारी सावन सैनी, सुनील ग्रोवर,प्रेम कौशिक लीगल सेल का अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन नीतू चौधरी शाम चुग मुकेश सैनी अमित यादव अमृतकला टिकानिया दीपा भारद्वाज सौरभ यादव सुरेखा ढिंगड़ा बलराज राम सिंह सामरिया दिनेश यादव, गोपी हरीश, नेहा शर्मा, सत्यपाल धूपिया, अजय रंगा, मुकेश रंगा,कृपा जैमिनी यतेन्द्र रावत, विकास, अरुण, किरण, प्रवीण आशीष ,जोगेंद्र यादव, मीर सिंह, पोहप सिंह नरेश, अनीता, हरिंदर, बबलू आदि उपस्थित रहे













