उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया

On: July 14, 2025 8:41 PM
Follow Us:
उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया

धारूहेड़ा: द्वारकाधीश सोसाइटी में उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व हरेला उत्तराखण्ड परिवार द्वारकाधीश की ओर से महेंद्र सिंह बिष्ट,आनांद सिंह नेगी और उनकी पूरी टीम ने बड़े ही धूमधाम से मनाया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉक्टर वंदना पोपली और जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल और धारूहेड़ा मंडल अध्यक्ष अजीत कौशल्या, पार्षद मनोज सैनी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव,मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चंदेल,नवीन पोपली,महामंत्री देवराज,शामिल हुए.

उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया
उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया

बता दे यह प्रोग्राम द्वारकाधीश उत्तराखंड परिवार (वाले हर साल मानते हैं और इससे यह संदेश देते हैं कि हमारे जो उत्तराखंड के लोक पर्व है उन सभी त्योहारों को हम अपने अगली पीढ़ी को बताने की कोशिश करते हैं ताकि उन सभी को भी पता रहे कि हमारे कौन कौन से त्यौहार होते है

उत्तराखंड समाज के अध्यक्ष श जितेंद्र सिंह नेगी महेंद्र सिंह बिष्ट,और उनकी पूरी टीम ने जिला अध्यक्ष रेवाड़ी से डॉक्टर श्रीमती वंदना पोपली का स्वागत किया और उत्तराखंड का पारंपरिक सोल भेट किया अध्यक्ष नेगी ने सभी को यह संदेश दिया की सब एक दूसरे की सुख दुख में और एक दूसरे का सहयोग करते रहे.

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now