Breaking News: IGU में पहली बार होंगे ज़ोनल स्तर पर यूथ फेस्टिवल, लिए गए बड़े फैसले

On: September 11, 2025 6:37 PM
Follow Us:
IGU REWARI

Breaking News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (IGU) मीरपुर, रेवाड़ी में कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी की अध्यक्षता में हुई आठवीं यूथ वेलफेयर कमेटी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में तय हुआ कि विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार जोनल स्तर पर यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा।

इसके लिए रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ ज़ोन बनाए गए हैं। रेवाड़ी ज़ोन का आयोजन केएलपी कॉलेज रेवाड़ी में जबकि महेंद्रगढ़ ज़ोन का आयोजन आरपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज महेंद्रगढ़ में होगा। दोनों आयोजनों के लिए छात्र कल्याण विभाग की ओर से ₹6-6 लाख की राशि दी जाएगी।

अब तक रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले के 135 कॉलेजों के लिए संयुक्त रूप से एक ही यूथ फेस्टिवल होता था, जिससे अधिक टीमें होने के कारण कार्यक्रम देर रात तक चलते थे। इस बार अलग-अलग ज़ोन बनाने से आयोजन अधिक सुव्यवस्थित होंगे।

बैठक में युवाओं के लिए चार एडवेंचर कैंप आयोजित करने का भी फैसला लिया गया, जिनमें लड़के और लड़कियों के लिए दो-दो कैंप होंगे। ये कैंप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में अक्टूबर 2025 से जून 2026 तक होंगे और इसके लिए ₹10 लाख का बजट मंजूर किया गया।

इसके अलावा छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ₹20 लाख का बजट भी स्वीकृत किया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि ज़ोनल स्तर पर ओवरऑल ट्रॉफी जीतने वाली टीम को ₹21,000 और इंटर-ज़ोनल स्तर पर विजेता टीम को ₹31,000 की राशि दी जाएगी। साथ ही AIU द्वारा आयोजित फेस्टिवल्स में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ₹15,000 से लेकर ₹3,100 तक का सांस्कृतिक स्टाइपेंड मिलेगा।Breaking News

बैठक का संचालन निदेशक युवा कल्याण प्रोफेसर अदिति शर्मा ने किया और अंत में कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कई वरिष्ठ प्रोफेसरों, प्रिंसिपलों और छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया।Breaking News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now