धारूहेड़ा: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रादेशिक सभा हरियाणा के तत्वावधान में नंदरामपुर बास रोड स्थित एक निजी वाटिका में हरियाणा प्रदेश जांगिड़ समाज के मेधावी और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता सतीश शर्मा, डायरेक्टर पीकेएन मोटर्स खुशखेड़ा ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश बुराड़ी, ज्योति प्रजनन के महेंद्र सिंह जांगिड़ तथा ध्वजारोहण उद्योगपति निर्मल जांगिड़ द्वारा किया गया।Haryana News
महासभा के मीडिया प्रभारी और विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सचिव धीरज शर्मा जांगिड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे हरियाणा से ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सत्र 2024-25 में एमबीबीएस, आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाया, या जिन्होंने 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, साथ ही खेल जगत में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन किया। कुल 135 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत निर्मल जांगिड़ द्वारा ध्वजारोहण से हुई, इसके बाद सभी अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, मोमेंटो और ₹2500 का चेक देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाज की दो बेटियों अंकिता (नाथूपुर सिलारपुर करोथा, महेंद्रगढ़) और गायत्री (मोडा खेड़ा आदमपुर, हिसार) को सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलने पर प्रदेश सभा की ओर से 50-50 हजार रुपये का चेक, शॉल और सम्मान पत्र भेंट किया गया।
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से आए जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों और समाज बंधुओं का स्वागत किया गया। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने संबोधन में समाज की एकता की सराहना करते हुए कहा कि आज जांगिड़ समाज की बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने युवाओं को शिक्षा और राजनीति दोनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश सभा की त्रैमासिक बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न जिलों के अध्यक्षों ने अपने विचार रखे और समाज के शैक्षणिक उन्नयन के लिए ऐसे आयोजनों की सराहना की। अंत में प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ और रेवाड़ी जिला प्रधान कैलाश चंद जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा ही समाज की उन्नति का सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी समाज बंधुओं को बधाई दी।













