GRAP-II: हे भगवान! बिना पटाखें ये हाल तो बाद में दिल्ली पर क्या होगा ?

On: October 20, 2025 12:08 PM
Follow Us:
delhi

GRAP-II: दिल्ली में दिवाली की पहली रात दम घोंटने वाली साबित हुई है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के 38 में से 24 निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि कई स्थानों पर एक्यूआई (AQI) 400 के पार चला गया।

 

आनंद विहार में एक्यूआई 409 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ स्तर में आता है।शाम चार बजे तक दिल्ली का औसत एक्यूआई 296 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। लेकिन रात 10 बजे तक यह और बिगड़कर 306 पहुंच गया, जिससे हवा ‘बेहद खराब’ और ‘रेड जोन’ में चली गई। GRAP-II

वजीरपुर, विवेक विहार, द्वारका और आरके पुरम जैसे इलाकों में भी एक्यूआई 320 से 360 के बीच दर्ज किया गया। एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी स्थिति लगभग वैसी ही रही, जहां हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई।

मौसम विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता और गिर सकती है। अगले दो दिनों यानी मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में हवा ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचने की आशंका है।

विशेषज्ञों के अनुसार, पटाखों का धुआं, पराली जलाने का असर और ठंडी हवाओं की धीमी रफ्तार मिलकर राजधानी की वायु गुणवत्ता को और खराब करेंगे।

दिल्ली सरकार ने पहले से ही ग्रैप-2 (GRAP-II) के तहत पाबंदियां लागू कर दी हैं और लोगों से गैर-जरूरी वाहन चलाने से बचने की अपील की है।GRAP-II

IMD ने धुंध छाए रहने का जताया अनुमान: आईएमडी ने सोमवार सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।GRAP-II

वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।GRAP-II

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now