Delhi Weather: दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) को ज़हरीले स्मॉग की मोटी चादर ने ढक लिया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने बताया कि इस इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 447 रिकॉर्ड किया गया, जो “गंभीर” कैटेगरी में आता है।
CPCB के ताज़ा डेटा के मुताबिक, कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 से ऊपर है। सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका RK पुरम है, जहाँ AQI 447 तक पहुँच गया, जबकि आनंद विहार और विवेक विहार में यह 442 रिकॉर्ड किया गया। द्वारका सेक्टर-8 (429), ओखला (422), और पंजाबी बाग (418) भी दूसरे ऐसे इलाके हैं जो काफी प्रभावित हैं।
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-NCR में GRAP-4 के तहत सभी उपाय तुरंत लागू कर दिए हैं, जिसमें कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज़ पर रोक और गाड़ियों की आवाजाही पर सख़्त पाबंदियाँ शामिल हैं, लेकिन कोहरे और हवा न चलने की वजह से प्रदूषण कम होने की उम्मीद नहीं है।
सर्दियों के महीनों में हवा न चलने और कोहरे की वजह से प्रदूषण और बढ़ गया है, जिससे विज़िबिलिटी कम हो गई है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ बढ़ गई हैं। कम विज़िबिलिटी के कारण पालम एयरपोर्ट इलाके में फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों ने लोगों से मास्क पहनने और घर के अंदर रहने की अपील की है।
जगह के हिसाब से AQI लेवल
इलाका: AQI आनंद विहार 442 अशोक विहार 392 बवाना 384 द्वारका सेक्टर 8 429 IGI एयरपोर्ट (T3) 371 जहांगीरपुरी 401 मंदिर मार्ग 346 मुंडका 409 नरेला 372 नेहरू नगर 425 ओखला 422 पटपड़गंज 415 पंजाबी बाग 418 RK पुरम 447 रोहिणी 401 विवेक विहार 442 वज़ीरपुर 406













