athlete Hokato Hotoze Sema: पैर खोने के बाद उन्होंने खुद को छुपाने की बजाय ट्रेनिंग में ऊर्जा लगाई, इस बार फिर बनाएंगे नया रिकोर्ड

On: September 18, 2025 6:03 PM
Follow Us:
athlete Hokato Hotoze Sema

नई दिल्ली: भारतीय पैरा शॉट पुट एथलीट होकातो होतोज़े सेमा इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपने घरेलू मैदान पर नए इतिहास रचने को तैयार हैं। पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2022 एशियन पैरा गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके होकातो इस बार 15 मीटर की दूरी पार करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगे। अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 14.88 मीटर का रहा है, जिसे वे तोड़ने की पूरी तैयारी में हैं।Indian para shot put athlete Hokato Hotoze Sema

होकातो का सफर संघर्ष और निरंतर मेहनत की कहानी है। 2023 नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 13.72 मीटर थ्रो कर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। इसके बाद 2024 एशियन पैरा गेम्स में 14.30 मीटर के साथ सिल्वर जीता और फिर पेरिस पैरा ओलंपिक में 14.65 मीटर का थ्रो कर भारत को ब्रॉन्ज दिलाया। बेंगलुरु में इंडियन ओपन के दौरान 14.88 मीटर का थ्रो उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

अपनी तैयारी को लेकर होकातो कहते हैं कि पैर खोने के बाद उन्होंने खुद को छुपाने की बजाय ट्रेनिंग में ऊर्जा लगाई। “रिकॉर्ड तोड़ना सिर्फ ताकत का खेल नहीं है, इसमें धैर्य, सटीकता और सीमाओं से आगे बढ़ने का जज़्बा चाहिए। मेरा सपना है कि दिल्ली में 15 मीटर का थ्रो करूं और यह पल सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे कोच और देश के लिए खास बने,” उन्होंने कहा।athlete Hokato Hotoze Sema

पुणे स्थित आर्मी पैरालंपिक नोड, बीईजी एंड सेंटर टीबी 2 दिघी कैंप में वे स्ट्रेंथ, फिटनेस और तकनीकी ट्रेनिंग के साथ तैयारी कर रहे हैं। कोच का मानना है कि उनकी थ्रो की लय और निरंतरता पहले से कहीं बेहतर हो चुकी है और वे अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं। इंडियनऑइल वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 भारत के लिए ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगी, जहाँ होकातो का लक्ष्य केवल पदक जीतना नहीं, बल्कि उन लोगों को प्रेरित करना है जो अपनी सीमाओं को पार करना चाहते हैं।athlete Hokato Hotoze Sema

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now