CRIME NEWSHARYANA NEWSNATIONAL NEWS

Haryana crime: घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी के दो आरोपी यूपी से काबू

Haryana crime: साइबर थाना पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर 1.26 लाख रुपये साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला लखनऊ की बानवाली गली निवासी देवांश अग्निहोत्री व जिला लखनऊ के बागमाह नारायण निवासी उत्कर्ष अवस्थी के रूप में हुई है।

रेलवे स्टेशन कोसली निवासी अनुराग ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 13 जून को उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने उसे घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बताया था। उसने मैसेज को सही मानकर उनका ऑफर मान लिया। इसके बाद उसके खाते में 150 रुपये आ जाते है।Haryana crime

आरोपी ने लगातार 150-150 करके कई बार पैसे उसके अकाउंट में डाल दिए। इसके बाद वह आरोपियों के चंगुल में फंसता चला गया। शुरुआत उसने यूपीआई आईडी से कुल 5000 रुपये उनके बताए नंबर ट्रांसफर कर दिए। जो कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 1.26 लाख रुपये उनके अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।Haryana crime

जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उसे उसकी रकम वापस नहीं मिली। इसके बाद उसे साइबर ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

जो जांच के बाद पुलिस ने संलिप्त दो आरोपी यूपी के जिला लखनऊ की बानवाली गली निवासी देवांश अग्निहोत्री व जिला लखनऊ के बागमाह नारायण निवासी उत्कर्ष अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि साइबर ठगी में यूपी के जिला लखनऊ की बानवाली गली निवासी देवांश अग्निहोत्री का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। देवांश अग्निहोत्री के खाते से करीब 88 हजार रुपये की राशी गई थी।

आरोपी उत्कर्ष अवस्थी ने देवांश अग्निहोत्री से बैंक खाता लेकर कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

Back to top button